किसी भी विषय से बीई, बीटेक या समकक्ष डिग्री प्रोग्राम के तीसरे या चौथे वर्ष की शिक्षा प्राप्त कर रहे हों, वे भारतीय विज्ञान संस्थान व भारतीय विज्ञान अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान की जा रही “आईआईएससी समर फैलोशिप इन साइंस एंड इंजीनियरिंग 2019” के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अनुसूचित जाति(एससी) या अनुसूचित जनजाति(एसटी) वर्ग के सभी भारतीय विद्यार्थी जो विज्ञान विषयों जैसे बायोलॉजिकल, फिज़िकल, कैमिकल व मैथमेटिकल साइंसेज से एमएससी डिग्री की शिक्षा प्राप्त कर रहे हों या फिर किसी भी विषय से बीई, बीटेक या समकक्ष डिग्री प्रोग्राम के तीसरे या चौथे वर्ष की शिक्षा प्राप्त कर रहे हों, वे भारतीय विज्ञान संस्थान व भारतीय विज्ञान अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान की जा रही “आईआईएससी समर फैलोशिप इन साइंस एंड इंजीनियरिंग 2019” के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस एक माह की फैलोशिप के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न लाभ प्राप्त होंगे। एमएससी प्रथम वर्ष व बीई/बीटेक के तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।