CBSE 12th result 2019: डीयू में 15 मई से पहले शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया, मेरिट जाएगी हाई

bse results 2019 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का बृहस्पतिवार को परिणाम आने के बाद अब छात्र-छात्राओं का सारा जोर कॉलेजों में एडमिशन पर रहेगा।



केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का बृहस्पतिवार को परिणाम आने के बाद अब छात्र-छात्राओं का सारा जोर कॉलेजों में एडमिशन पर रहेगा। खासकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए मारामारी शुरू हो जाएगी, क्योंकि परिणाम के आधार पर माना जा रहा है कि इस बार भी एडमिशन के लिए मेरिट हाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, डीयू में ग्रेजुएशन के लिए दाखिला प्रक्रिया 15 मई से पहले शुरू हो सकती है। पहले 1 मई से दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया था, लेकिन यह टल गया। दरअसल, नए सत्र 2019-20 के लिए ऑनलाइन फॉर्म कब से भरे जाएंगे इसको लेकर यूनिवर्सिटी अभी कोई आधिकारिक नोटिस नहीं जारी किया है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि नई तारीख का ऐलान डीयू द्वारा जल्द जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि 15 मई से पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 


नए सत्र यानी कि 2019-20 में दाखिलें को लेकर यह तीसरा मौका है जब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने फॉर्म भरने की तारीखों में बदलाव किया है। इससे पहले डीयू ने नोटिस जारी किया था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी, पीजी, डीफिल और पीएचडी कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2019 से भरें जाएंगे, लेकिन बाद में डेट को बढ़ा कर 1 मई 2019 कर दिया था, यह तारीख भी टल गई। 


 इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्ट्रीम में परिवर्तन करने पर मार्क्स में कटौती का फीसद कम कर दिया है। 2019 से पहले स्ट्रीम बदलने पर अभ्यर्थियों के मार्क्स में 5 फीसद अंक की कटौती होती थी, लेकिन अब नए रूल के मुताबिक स्ट्रीम परिवर्तन करने पर सिर्फ 2 फीसद अंक की ही कटौती की जाएगी।


दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर 61 विषयों के लिए करीब 55000 सीटें हैं। इनमें से 53 विषय में मेरिट यानी कटऑफ के आधार पर दाखिला होगा और 8 में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला होगा।