हाईस्कूल की इम्प्रूवमेंट कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन पांच से

रयागराज (एसएनबी)। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र द्वारा संचालित 2019 की हाईस्कूल की इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से पांच मई से 31 मई तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। यह जानकारी यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को दी है।उन्होंने बतायाैकि परीक्षा के लिए आवेदन परिषद की वेबसाइट ''''यूपीएमएसपीईडीयू़इन'' पर स्वीकार किया जायेगा। संबंधित छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर Rs256.50 शुल्क व प्रार्थना पत्र के साथ अंक पत्र की छायाप्रति संलग्न कर प्रस्तुत करेंगे। प्रधानाचार्य छात्रों के परीक्षा शुल्क एकमुश्त कोषागार में चालान के माध्यम से जमा कर शुल्क का विवरण तथा संबंधित छात्र का अनुक्रमांक व विषय को 31 मई तक अपने विद्यालय के पार्सवड से वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे। इम्प्रूवमेंट के अंतर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में तथा कम्पार्टमेंट के अंतर्गत अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में से किसी एक में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है।