नक्सली हमला: राजनाथ ने महाराष्ट्र सरकार को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया

राजनाथ ने एक बयान में कहा, गढ़चिरौली में महाराष्ट्र के पुलिस कर्मियों पर हमला कायराना और हताशापूर्ण कार्रवाई है। हम राज्य सरकार को हर प्रकार से सहायता मुहैया करा रहे हैं। गृह मंत्रालय राज्य प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है।



केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को हुए नक्सली हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। हमले में 15 सुरक्षा कर्मियों और एक नागरिक की मौत हुई है। राजनाथ ने हमले को कायराना और हताशापूर्ण कार्रवाई करार दिया। गृह मंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से बात की, जिन्होंने उन्हें घटना की जानकारी दी।भाजपा को जिताए


राजनाथ ने एक बयान में कहा, गढ़चिरौली में महाराष्ट्र के पुलिस कर्मियों पर हमला कायराना और हताशापूर्ण कार्रवाई है। हम राज्य सरकार को हर प्रकार से सहायता मुहैया करा रहे हैं। गृह मंत्रालय राज्य प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है।