पेंशन बनाने से लेकार भुगतान तक की आनॅलानइ प्रक्रिया शुरू

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी राहत, नही पड़ेगा भटकना, पेंशनर नामित की बायोमीट्रिक पहचान की होगी व्यवस्था



पेंशन संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उनकी पेंषन तय समय में उनके बैंक खाते में पहुंचेगी। इसके लिए पेंषन मंजूरी से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया आॅनलाइन कराने की व्यवस्था शुरू हुई है। इसके तहत डीडीओ ई-पेंषन फाॅर्म को संबंधित अधिकारी के पास आॅनलाइन भेजकर पेंषन भुगतान का अधिकार पत्र जारी कराएगा। इसके बाद पेंषनर का पहचान पत्र आॅनलाइन जनरेट कर इसे कोषागार भेजा जाएगा। इसके लिए डीडीओ के डिजिटल सिग्नेचर भी उपलब्ध रहेंगे। इसके आधार पर ही संबंधित विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी व अधिकारी के वेतन का ब्योरा अब सीधे ट्रेजरी भेजना जरूरी होगा यह जानकारी कलेक्ट्रेट कोशागार के सीटीओ संजय सिंह ने दी।
उन्होने बताय कि कलक्टेªट कोषागार ने पेंषन संबंधी प्रकरण आॅनलाइन निस्तारित कराने की व्यवस्था पेंषन स्वीकृति प्रणाली के माध्यम से शुरू की है। ई पेंषन सिस्टम को फुलप्रूक बनाने के लिए संचालित कार्यो की नियमित तौर पर समीक्षा कर इसे और बेहतर बनाए जाने संबंधी सुझाव भी जुटाए जा रहे है। जल्दी ही कलक्टेªट ट्रेजरी में नए पेंषन सिस्टम को क्रियान्वित कराने के लिए पोर्टेबल बायोमीट्रिग डिवाइस भी लगायी जाएगी। ताकि पेंषन के प्रथम भुगतान के समय पेंषनर व उसके नामित की बायोमीट्रिक पहचान दर्ज हो सके। पेंशन स्वीकार करने वाला अधिकारी पेंषनधारक को भुगतान आदेष है मेल से भेजेगा। जिनके पास ई मेल  की सुविधा नहीं है, उन्हें ई पेंषन  सिस्टम पोर्टल से अपलोड़ की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। पेंशनधारकों को सिस्टम द्वारा यूजर आईडी व पासवर्ड एसएमएस से भेजा जाएगा। इस पासवर्ड को गोपनीय के तहत बदलने की भी व्यवस्था रहेगी।