सरकारी कर्मियों के पेंशन के लिए पूर्व सेवा जोड़ने के काम में आएगी तेजी

कई महत्वपूर्ण सूचनाओं के साथ भेजेंगे वित्त विभाग को प्रस्ताव हो सकेगा निपटरा
सरकारी कर्मचारियों के पेंशन लाभ के लिए पूर्व में किसी सरकारी विभाग में की गई सेवा जुड़वाने की कार्यवाही अब जल्दी हो सकेगी। शासन ने पेंशनरी लाभों के प्रयोजन से सेवाओं को जोड़ने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश तैयार किए है। आगे इसी के हिसाब से वित्त विभाग के प्रस्ताव भेजे जाएंगे।
प्रदेष में राज्य सरकार के अधीन किसी विभाग में कार्यरत सरकारी सेवक ने यदि संबंधित विभाग में नियुक्ति होने के पूर्व कहीं दूसरी जगह भी पेंषनेबल सेवाएं दी है तो उस सेवा को जोड़कर पेंषन में लाभ देने की व्यवस्था है। लेकिन वित्त विभाग में ऐसे प्रस्तावो के परीक्षण में लंबा समय लगता रहा है। इससे कर्मियों में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ती है। वित्त विभाग ने पेंशनरी लाभों के लिए सेवाओं को जोड़ने के प्रस्ताव के साथ आवश्यक सभी तरह की जानकारियों के लिए एक प्रपत्र तैयार किया है। प्रशासकीय विभाग को प्रस्ताव के साथ इस प्रपत्र को भरकर लगाना होगा। इसमें वर्तमान सेवा व विभाग का विवरण तो होगा ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि नियुक्ति प्राधिकारी, नियुक्ति पत्र संख्या और रिटायमेंट की तिथि भी बतानी होगी। इसके अलावा कर्मचारी को पूर्व सेवा का इसी तरह विवरण देना होगा। उसे कार्यभार छोड़ने की तिथि व क्या पूर्व की सेवाएं पेंशनेबल थी, यह भी बताना होगा ? इससे वित्त विभाग मे प्रस्ताव के परीक्षण व निर्णय में आसानी होगी और निस्तारण तेजी से हो सकेगा।