सीबीएसई : प्रयागराज रीजन के इंटर का रिजल्ट 75.36 फीसद रहा

प्रयागराज रीजन में टाप करने वाले परीक्षार्थी
ऐश्वर्या 498 केन्द्रीय विद्यालय नंबर-1, रायबरेली
आयुषी उपाध्याय 497 लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी, लखनऊ
पलक मिश्रा 496 द आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल अखारी, वाराणसी
ओजस्वी कल 495 जेबी एकेडमी विष्णुपुरी, फैजाबाद
हिमांशु गौरव सिंह 495 एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, गोरखपुर
विनय श्रीवास्तव 495 देव पब्लिक स्कूल एटीपी अनपरा,सोनभद्र
प्रियांकुश अधिकारी 495 सनबीम स्कूल वरुना जेल रोड, वाराणसी
अमित कुमार यादव 493 सनबीम स्कूल पीओ धूलपुर मुगलसराय, चंदौली
साक्षी मनचंदा 493 जेबी एकेडमी विष्णुपुरी, फैजाबाद
रियाल अडवाडी 493 डेली पब्लिक स्कूल आजाद नगर,कानपुर
नाव्या शुक्ला 493 बेनहुर पब्लिक स्कूल, पीलीभीत
छात्रों से आगे रहीं छात्राएं
छात्रों का रिजल्ट 71.44 व छात्राओं का रिजल्ट 82.15 फीसद रहाअन्य विद्यालयों की अपेक्षा के न्द्रीय विद्यालयों का रिजल्ट रहा बेहतर
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) प्रयागराज रीजन के 12वीं कक्षा का रिजल्ट बृहस्पतिवार को घोषित किया गया, जो कि 75.36 फीसद रहा।यह रिजल्ट पिछले वर्ष की अपेक्षा 0.17 फीसद (75.19 फीसद) अधिक रहा। रिजल्ट में छात्रों से आगे छात्राएं रहीं।छात्रों का रिजल्ट 71.44 फीसद रहा, तो छात्राओं का रिजल्ट 82.15 फीसद रहा।इस प्रकार से छात्राओं का रिजल्ट 10 फीसद अधिक रहा। प्रयागराज रीजन में सीबीएसई के इण्टर कालेजों की संख्या 1291 है। परीक्षा केन्द्रों की संख्या 386 थी। पंजीकृत छात्रों की संख्या 168394 थी।परीक्षा में 164655 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि परीक्षा से 3739 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। यह जानकारी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज रीजन की क्षेत्रीय अधिकारी ेता अरोरा ने प्रेसवार्ता में दी। प्रयागराज रीजन में 59 जिले शामिल हैं। विद्यालयों में बेहतर रिजल्ट केन्द्रीय विद्यालयों का रहा।केन्द्रीय विद्यालयों में 7347 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी थीं और उनका रिजल्ट 98.91 फीसद रहा।वित्तविहीन विद्यालयों में 136392 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी थीं, उनमें से 73.73 फीसद पास हुए।जवाहर नवोदय विद्यालय में 3698 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी थीं, उनमें से 96.80 फीसद परीक्षार्थीपास हुए।