अधिकांश विध्यार्थी विभिन्न परिस्थितियों में मजबूर होकर उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं, अतः सीसीबी छात्रवृति योजना के अन्तर्गत विध्यार्थी सीसीबी के सहयोगी शैक्षणिक संस्थानों के सुरक्षित सीटों में एडमिशन लेकर अपनी मनचाही शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीसीबी (कंबाइंड काउंसलिंग बोर्ड) के कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न राज्यों के छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। इसके अंतर्गत 40 से अधिक कोर्सेज उपलब्ध हैं जिसमें विद्यार्थी अपनी योग्यता व इच्छानुसार डिप्लोमा कोर्स, मेडिकल कोर्स, बैचलर व मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अधिकांश विध्यार्थी विभिन्न परिस्थितियों में मजबूर होकर उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं, अतः सीसीबी छात्रवृति योजना के अन्तर्गत विध्यार्थी सीसीबी के सहयोगी शैक्षणिक संस्थानों के सुरक्षित सीटों में एडमिशन लेकर अपनी मनचाही शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। जिसके तहत सीसीबी से सलंगन सभी एआईसीटीई, यूजीसी, एमएचआर-गवर्नमेंट ऑफ इंडिया तथा आवश्यक सरकारी विभागों से अनुमोदित शैक्षणिक संस्थानों में 20% सीट एससी/एसटी/ओबीसी/सामान्य/अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं लिए सुरक्षित रखी गई हैं। इस योजना का लाभ उठाने हेतु विद्यार्थियों को सीसीबी द्वारा आयोजित काउंसलिंग प्रोग्राम में उपस्थित होना अनिवार्य है।