बिहार के शिक्षकों को दिवाली का तोफा ' दुर्गा पूजा से पहले मिलेगी बकाया सैलरी, वेतन के लिए 1894 करोड़ जारी

Image result for bihar shikshak imageImage result for bihar shikshak imageImage result for bihar shikshak imageImage result for bihar shikshak imageImage result for bihar shikshak image


दुर्गापूजा के पहले बिहार के शिक्षकों को बकाया वेतन का भुगतान होगा। यह सुनिश्चत करने का स्पष्ट निर्देश जिलों को दिया गया है। इसको लेकर राज्य के प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों (कक्षा एक से आठ) के जुलाई से सितंबर तक के वेतन के लिए बुधवार को 1894 करोड़ जारी किया गया। 


बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक संजय सिंह ने जिलों को निर्देश दिया है कि शीघ्र ही शिक्षकों के खाते में वेतन की राशि का भुगतान किया जाये। राशि भुगतान करने के बाद इसकी रिपोर्ट परिषद को जरूर भेजें। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा प्राप्त राशि जिलों में जारी की गई है। 


गौरतलब हो कि 20 सितंबर को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि सितंबर का सभी शिक्षकों का वेतन हर हाल में एक अक्टूबर तक भुगतान करा दें। जिनका वेतन पहले से लंबित हैं, उनका भुगतान भी जल्द कराएं। इसमें कोई समस्या आ रही है तो वित्त विभाग में बने वार रूम से संपर्क कर उसका समाधा करा लें। यह सुनिश्चत करें कि शिक्षकों का वेतन भुगतान होने के बाद ही जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अपना वेतन लेंगे। 


Image result for bihar shikshak image  children will learn english from raido in up government school not from teachers