मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश-शांतिपूर्वक संपन्न करवाएं दुर्गा पूजा, दशहरा और रामलीला


मुख्यमंत्री योगी ने नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहराऔर रामलीला समेत अन्य पर्व-त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा और स्वच्छता की तैयारियों को लेकर सभी जिलों के जिला अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ शनिवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बात की। सरकारी प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर जिले में शांति समितियों के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा, दशहरा और रामलीला को शांतिपूर्वक संपन्न करवाएं।


उन्होंने कहा कि विजय दशमी के दिन रावण के पुतले के दहन के समय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क रहें। इस दौरान पुलिस की गश्ती पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। योगी ने सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रविवार से पर्व और त्योहार शुरू हो रहे हैं, जो दीवाली और छठ पूजा तक चलेंगे, इसके मद्देनजर सभी अधिकारियों को सतर्क रहना होगा।