रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत पहले की गति के मुकाबले तेज गति से बढ़ना चाहता है और उन लोगों की सोच को बदलना चाहता है जो कहते हैं कि कुछ बदल ही नहीं सकता है। ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम हाउडी मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो यहां माहौल है वह केवल अंकगणित तक सीमित नहीं है। हम यहां एक नयी हिस्ट्री और नयी कैमिस्ट्री बनते हुए देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी अकेला कुछ भी नहीं है मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला सेवक हूँ। प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है तो मैं कहना चाहता हूँ कि भारत में सब कुछ सही है। प्रधानमंत्री ने यह बात कई भारतीय भाषाओं में दोहराई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जहां वेलफेयर पर ध्यान दे रहे हैं वहीं फेयरवेल पर भी ध्यान दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि हमने सात दशक पुरानी समस्या अनुच्छेद 370 को फेयरवेल दे दिया और इसके लिए भारत की संसद के दोनों सदनों ने घंटों तक विचार-विमर्श कर फैसला लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस निर्णय के लिए हमारे सांसदों का सम्मान करने के लिए खड़े होकर उनका अभिवादन करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने बिना पाकिस्तान का नाम लिये उस पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से उन लोगों को दिककत हो रही है जिनसे अपना देश संभल नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि आतंक का इनका असली चेहरा पूरी दुनिया जानत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाहे अमेरिका में 9/11 की बात हो या मुंबई में 26/11 की बात हो इसके साजिशकर्ता कहां पाये जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रम्प पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए हम उनका सम्मान करते हैं।