लखनऊ 26 सितंबर माध्यमिक शिक्षा अभियान के अपर निदेशक विष्णु कांत पांडे जी से वार्ता अनुसार दशहरे से पूर्व शिक्षकों को मिलेगा वेतन। काफी समय से राजकीय विद्यालय के हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों में शिक्षकों को वेतन की समस्या बनी हुई है शासन स्तर से बजट जारी नहीं हुआ है जानकारी में आया कि वित्त विभाग ने केंद्रास के विषय में जानकारी चाही है ।
रमसा निदेशालय ने इस संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है शासन स्तर से शीघ्र वेतन बजट जारी होने की संभावना है ।