मंगी सूचना
माध्यमिक षिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सात अगस्त तक ली थी सूचना अपर निदेषक ने भी 4300 से अधिक स्कूलों से जुटाई जानकारी
अक्टूबर 2021 तक लक्ष्य
चयन बोर्ड ने अक्टूबर 2021 तक भर्ती पूरी करने का लक्ष्य रखा है लेकिन उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने अगस्त अंत में चयन बोर्ड अध्यक्ष वीरेश कुमार और सदस्यों के साथ बैठकर सालभर में भर्ती पूरी करने का निर्देश दिया है।
सूबे 4319 सहायता प्राप्त हाईस्कूल व इंटर काॅलेज में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य के 39704 रिक्त पदों पर भर्ती अक्टूबर के अंत में शुरू होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सभी स्कूलों से सात अगस्त तक खाली पदों की सूचना मांगी थी। यही सूचना अपर षिक्षा निदेशक माध्यमिक महेन्द्र देव ने भी संयुक्त शिक्षा निदेशकों से मांगी थी। प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के 2749, प्रवक्ता पीजीटी के 6695 व प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी के 30260 रिक्त पदों की सूचना दिए जाने की जानकारी मिली है। चयन बोर्ड द्वारा हाईकोर्ट में दिए हलफनामे के अनुसार इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन अक्टूबर के अंत तक जारी होगा। चयन बोर्ड ने अक्टूबर 2021 तक भर्ती पूरी करने का लक्ष्य रखा है लेकिन डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा ने अगस्त अंत में चयन बोर्ड अध्यक्ष वीरेश कुमार और सदस्यों के साथ बैठक कर सालभर में भर्ती पूरी करने का निर्देश दिया है। 1982 में अस्तित्व में आए चयन बोर्ड ने इससे पहले इतने अधिक पदों पर एक साथ भर्ती नहीं निकाली थी। हालांकि चयन बोर्ड ने अधिकारिक रूप से कोई आंकडा जारी नही किया है। अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय के सूत्रों के अनुसार प्रत्येक स्कूल में अध्ययनरत छात्र, एवं रिक्त पदों की सूचना जुटाई गई है।