10 वीं की परीक्षा देने के लिए तय होगी आयुसीमा


यूपी बोर्ड में दसवीं की रेगुलर परीक्षा देने के लिए अब अभ्यर्थी की न्यूनतम और अधिकतम आयसीमा तय की जाएगी। इसके लिए बोर्ड की ओर से शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। शासन की मंजूरी के बाद बोर्ड अगले शैक्षिक सत्र से इस व्यवस्था को लागू कर सकता है। हालांकि, दसवीं की प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए यह नियम बाध्यकारी नहीं होगा। बोर्ड परीक्षा में इस बदलाव के बाद स्कूलों में नकलमाफिया खेल नहीं कर सकेंगे।


अभी तक यूपी बोर्ड की ओर से दसवीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु को लेकर कोई नियमावली नहीं थी, जिसे अधिक उम्र के छात्र-छात्राएं आसानी से परीक्षा पास कर रहे थे। बोर्ड के पास इस संबंध में शिकायत पहुंचने के बाद हाईस्कूल के परीक्षार्थी के लिए न्यूनतम 14 वर्ष और अधिकतम 18 वर्ष की आयुसीमा तय करने का प्रस्ताव बनाया गया। बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो शासन की ओर से इस प्रस्ताव को संज्ञान में लेते हए पछा गया कि इस प्रकार की व्यवस्था कौन-कौन से स्टेट बोर्ड लागू कर रहे हैं।