2020: 10वीं और 12वीं के मॉडल पेपर जारी, करें डाउनलोड


 उत्‍तर प्रदेश माध्‍यिक  शिक्षा परिषद ने साल 2020 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के मॉडल सैंपल क्वैश्चन पेपर जारी कर दिए हैं. ऐसे में जो स्‍टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे,वे ऑफिशियिल वेबसाइटupmsp.edu.in पर जाकर क्‍वेश्‍चन पेपर डाउनलोड करके लिंक चेक कर सकते हैं.
यह मॉडल सैंपल क्वैश्चन पेपर सभी विषयों के जारी किए गए हैं. इन्हें पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिन्हें कोई भी आसानी से डाउनलोड कर सकता है. 10वीं और 12वीं दोनो क्लास के अलग-अलग मॉडल सैंपल क्वैश्चन पेपर जारी किए गए हैं. दसवीं कक्षा के लिए 5 मॉडल सैंपल क्वैश्चन पेपर जारी किए गए हैं इसी तरह बारहवीं कक्षा के लिए 9 मॉडल सैंपल क्वैश्चन पेपर जारी किए गए हैं.  वहीं हाल ही में बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक छात्र-छात्रा को बैठने के लिए 1.86 वर्गमीटर (20 वर्गफीट) जगह दी जाएगी. बोर्ड पिछले कई सालों से नकल पर नकल कसने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है. इसके तहत ही ये कदम उठाया गया है.

राष्ट्रपति की अपील ऐसा माहौल बनाएं जिसमें बुजुर्ग लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी और स्वतंत्रता हो