अब शत-प्रतिशत सही होंगे छात्रों के नाम,जन्मतिथि- यूपी बोर्ड

 



18  फ़रवरी में होने वाली यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले 56 लाख से अधिक छात्र- छात्राओं को प्रमाणपत्र पर अपना नाम, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम आदि में गलती सुधरवाने के लिए बोर्ड कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे।


बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने 17 अक्तूबर को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यो से प्रमाणपत्र ले  कि स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के शैक्षिकविवरणों के संशोधन परिषद की वेबसाइट पर स्कूल अभिलेखानुसार जांचकर सही-सही अपडेट/अपलोड करा दिए गए हैं तथा अब एक भी त्रुटि या संशोधन अवशेष नहीं है। डीआईओएस सभी स्कूलों की कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन नामावलियों में मुद्रित छात्र- छात्राओं के विवरण की जांच स्कूल के एसआर रजिस्टर से टीमें गठित कर 15 नवंबर तक करा लें।


जिनमें से कुछ स्कूलों के एसआर रजिस्टर की जांच डीआईओएस स्वयं करेंगे। जिससे स्कूलों में किसी प्रकार से कोई बोगस पंजीकरण न हो सके। बोर्ड की वेबसाइट पर 15 नवंबर तक ही नाम या अन्य विवरण में संशोधन/अपडेशन होगा। बिना किसी ठोस कारण किसी भी छात्र या छात्रा के विवरण में पूर्ण परिवर्तन करना प्रतिबंधित है। यदि प्रधानाचार्य बिना ठोस कारण के पूर्ण विवरण संशोधन करते हैं तो क्षेत्रीय कार्यालय जांच के बाद ऐसे संशोधन निरस्त करेंगेइसके साथ ही संबंधित स्कूल के दोषी प्रधानाचार्य के खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।