राजकीय जुबली इंटर कॉलेज अगले माह से सूबे का पहला ऑनलाइन हाजिरी लगाने वाला हाईटेक कॉलेज हो जाएगा। इसके लिए यहां 'ईडीयूएससीओएल' एप तैयार हो चुका है। एप के माध्यम से विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी, होमवर्क, प्रोजेक्ट, शैक्षणिक कार्य और मौसम अथवा किसी कारण अचानक छुट्टी हइ ता इसका जानकारी दी जाएगी। अगर बच्चा कॉलेज में अनुपस्थित हुआ तो अभिभावक के मोबाइल पर तुरंत मैसेज पहुंच जाएगा। सभी शिक्षकों के मोबाइल पर एप डाउनलोड कर दिया गया है। सोमवार से इसका प्रशिक्षण शुरू होगा। उसके बाद नवंबर से सारी प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो जाएगी।
अगले माह से जुबली कॉलेज में छात्रों की हाजिरी ऑनलाइन