निदेशक मा0 शि0 उ0 प्र0 विनय कुमार पाण्डेय ने अपने निर्देश में कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत एवं रिक्त पदो के औचित्य के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश संख्या -2780/15-5-2019-1600 (529)/2019, दिनांक 27 सितम्बर 2019 के निर्देशों का अनुपालन शासन के पत्र दिनांक 27-9-2019 द्वारा समस्त मण्डलीय /जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि सम्बन्धित जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए टास्क फोर्स के माध्यम से कार्यवाही कराते हुए संकलित सूचना निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 05 अक्टूबर 2019 तक शासन एवं सचिव, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को उपलब्ध करायें। शासन द्वारा निर्धारित तिथि समाप्त हो जाने के उपरान्त शासन स्तर पर सूचना उपलब्ध न कराये जाने के सम्बन्ध में अप्रसन्नता व्यक्त की गयी है। अतः आपसे अपेक्षा है कि शासनादेश दिनांक 27-9-2019 द्वारा निर्देशित कार्यवाही कराते हुए संकलित सूचना की अद्यतन प्रगति से अपर शिक्षा निदेशक (मा०) को तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें। उक्त आदेशों का कडाई से अनुपालन किया जाय।
अशासकीय सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत एवं रिक्त पदो के औचित्य के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश संख्या-2780/15-5-2019-1600 (329) 12019, दिनांक 27 सितम्बर 2019 के सम्बन्ध में जारी परिपत्र