बीएड, टीईटी/सीटीईटी वाले बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रित नियुक्ति के लिए अर्ह

-बे०शि०प०/13800-895/2018-19,दिनांक 06.12.2018 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जो मृतक आश्रित नियमावली के अन्तर्गत बी०एड०, टी0ई0टी0/सी0टी0ई०टी (प्राथमिक स्तर) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में है। उक्त के सम्बन्ध में कतिपय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा पृच्छा की जा रही है कि बी०एड०, टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 (प्राथमिक स्तर) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाय अथवा नही। आप अवगत है कि परिषद कार्यालय के परिपत्र दिनांक 06.12.2018 द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 के बाइसवें संशोधन के नियम-08 में निर्धारित शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योग्यता के आधार पर नियुक्ति हेतु निर्देश दिये गये है। नियमावली के बाइसवें संशोधन के अनुसार एन0सी0टी0ई0 द्वारा प्राविधानित शैक्षिक/प्रशिक्षण योग्यता को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु अर्ह माना गया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन0सी0टी0ई०) द्वारा दिनांक-28 जून, 2018 को शिक्षा स्नातक (बी०एड०) योग्यता चारी तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी0/ सी0टी0ई०टी०, प्राथमिक स्तर) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद हेतु निर्धारित योग्यता में सम्मिलित किया गया है।


यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा (तेईसवां संशोधन) नियमावली, 2019 के नियम-08 में सहायक अध्यापकों हेतु शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योग्यता का स्पष्ट उल्लेख है। ऐसी स्थिति में बी0एड0 एवं टी0ई0टी0/सी0टी0ईण्टी0 (प्राथमिक स्तर) उत्तीर्ण मृतक आश्रित अभ्यर्थियों हेतु सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय के पद पर नियुक्ति के सम्बन्ध में संशय का कोई औचित्य नहीं है। अतः ऐसे मृतक आश्रित अभ्यर्थी जो उपरोक्तानुसार शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योग्यता धारित करते हों और संगत नियमावली के अनुसार अन्यथा शर्ते पूर्ण करते हों, वे परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर मृतक आश्रित के रुप में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु अर्ह समझे जायेंगे। "कृपया उक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। भवदीय, श्रीमती(रूबी सिंह) सचिव उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज। बेशि00/12540-634 /2019-20,  प्रतिलिपि निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु -शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ0प्र0, लखनऊ  मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेशिक ), उत्तर प्रदेश।  कार्यालय गार्ड फाइल हेतु। 10-10-19 श्रीमती(रूबी सिंह) सचिव उ०प्र०बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज।