बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने हैं तो पढ़ें एक्सपर्ट  टिप्स

हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की  परीक्षा 27 फरवरी को होगी।  हाईस्कूल में 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित है इसलिए लिखित परीक्षा 70 नंबर की होगी।


यूपी बोर्ड से जो पेपर तैयार होंगे उसमें प्रश्नपत्र 35-35 नंबर के दो खंडों में विभाजित होगा। खंड क में इतिहास व नागरिक शास्त्र और खंड ख में भूगोल और अर्थशास्त्र के हैं। इसमें गणित की तरह पूरे नंबर मिलते हैं इसलिए इसे अच्छी तरह से तैयार रखें। प्रत्येक खंड में एक-एक नंबर के 6 बहुविकल्पीय, दो-दो अंक के तीन अति लघु उत्तरीय प्रश्न रहेंगे।


 देते समय ध्यान रखें कि प्रश्न में पूछे गए सभी बिन्दुओं को अलग-अलग शीर्षकों में विभाजित करके लिखना चाहिए। भूगोल में अध्याय 'कृषि' के सूक्ष्म तथ्यों को याद करें एवं मानचित्र पर अभ्यासलघु उत्तरीय प्रश्नों में विभिन्न बिन्दु होंगे जिसके लिए अलग-अलग अंक निर्धारित हैं, इसलिए सभी बिन्दुओं का स्पष्ट उत्तर लिखें इतिहास संबंधी प्रश्नों के उत्तर में तिथियों, इतिहास पुरुषों एवं स्थानों को काले पेन (आकर्षक प्रभाव के लिए) से लिखें।. समय का विभाजन कर लें। जो पूछा जाए वहीं लिखें और अधिक लम्बे उत्तर न लिखें। अनावश्यक काट-पीट करने से बचें तथा कॉपी को साफ रखें। विषय के महत्वपूर्ण तथ्यों को क्रमबद्ध रूप से तैयार करें। फिर इन्हें दोहराते हुए तैयारी करें। मैप की तैयारी ढंग से करें क्योंकि इसमें पूरे दस में दस अंक हासिल किए जा सकते हैं। मानचित्र अध्ययन के लिए भारत में कौन सा राज्य कहां है यह ध्यान रखना होगा तभी आप उस स्थान को दर्शा सकेंगे।