छात्राओं को मिलेगा सुमंगला योजना का लाभ


लसनऊ : सभी जिलों में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में टॉप करने वाली 10 बालिकाओं को मुख्यमंत्री । कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया जाएगा। इसमें यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसइ व आइसीएसई बोर्ड को शमिल किया गया है। वर्ष 2019 की परीक्षाओं में करने वाली बालिकाओं को पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत पात्र छात्राओं को यथाशीघ्र पुरस्कृत कराने के लिए विभिन्न बोर्ड को जिलावर बालिकाओं की मेरिट लिस्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। संबधित छात्राओं का बैंक एकाउंट नंबर भी प्राप्त किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा  कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के के तहत पुरस्कृत होने वाली छात्राओं की सूची तैयार कराने के साथ-साथ मुख्यमंत्री का समय भी ले लिया जाए।