प्रमुख सचिव,मनोज कुमार सिंह उ.प.शासन। ने समस्त मण्डलायुक्त, उ0प्र0 समस्त जिलाधिकारी उ0प्र0 समस्त नगर आयुक्त, नगर निगम, उ0प्र0 .समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, उ0प्र0 नगर विकास को लिखा पत्र दिनांक 22अक्टूबर, 2019 विषय आगामी दीपावली में स्थानीय बाजारों में बेचे जाने वाले मिटटी के दीयों के संबंध में। महोदय अवगत कराना है कि दीपावली के अवसर पर प्रदेश के स्थानीय बाजारों में मिट्टी के दीयों की बिक्री की जाती है। शासन के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि इन दुकानदारों से विभिन्न प्रकार से बाजार शुल्क अधवा तह बाजारी शुल्क आदि वसूला जाता है।
इस संबंध में मुझे आपसे यह कहने का निदेश हुआ है कि मिट्टी के दीयों पर देश के स्थानीय बाजारों में किसी भी प्रकार का बाजार शुल्क अथवा तह बाजारी शुल्क न वसूला जाय। इस संबंध में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुये सभी संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें।