हिंदी माध्यम से पढ़ने वालो के लिए चार  खास करियर

 भारत में हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। आज के सोशल मीडिया के इस युग में हिंदी धीरे-धीरे एक कूल लैंग्वेज बनकर उभरी है। लेकिन जब हिंदी भाषा में करियर ऑप्शन चुनने की बात आती है, तो स्टूडेंट्स की ग्रोथ रुक जाती है। लेकिन अगर छात्र अपनी योग्यता को जानकर और सही विषय का चुनाव करता है तो उसके आगे कई रास्ते खुल जाते हैं। अगर आपने हिंदी माध्यम से पढ़ाई की है और आप अपने करियर के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।


मीडिया


 अगर आपको भी खबरें पढ़ना और खबरों को अलग-अलग तरह से सोचने का शौक है तो यह करियर आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है। आप अपनी योग्यता के अनुसार मीडिया भाषा का चुनाव कर सकते हैं। यदि आप अच्छा बोलते हैं तो रेडियो, टीवी का चुनाव करें, जबकि अगर आप अच्छा लिख लेते हैं तो न्यूजपेपर या वेबसाइट्स को चुनें।


टीचिंग


 आज हिंदी के टीचर की हर स्कूल में मांग है। अगर आपको हिंदी के साथ अच्छी अंग्रेजी भी आती है तो आप विदेशों में भी हिंदी टीचर के रूप में काम कर सकते हैं। आजकल


टाइपिंग


 उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए हिंदी में अपने प्रोजेक्ट लिखवाती हैं। इसके लिए वो हिंदी टीम या हिंदी राइटर्स को आउटसोर्स करते हैं। ये राइटर्स उनके पीआर कॉपी और प्रोडक्ट डिसक्रिप्शन को लिखने का काम करते हैं। पहले कॉर्पोरेट हाउसेस में हिंदी का इतना चलन नहीं था, लेकिन सोशल मीडिया के समय में हिंदी का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है।


ट्रांसलेशन


 अंग्रेजी किताबों का अनुवाद या वेबसाइटों के डेटा का हिंदी अनुवाद करने वालों की आज काफी मांग है। ट्रांसलेटर्स की आजकल सबसे ज्यादा मांग पब्लिशिंग हाउस में है। इस फील्ड में किताबों के हिसाब से या प्रति शब्द पैसे दिए जाते हैं। हिंदी माध्यम के छात्र इसे भी बेहतर करियर ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं।