कक्षा 8 व 5 में फिर से होगीं बोर्ड परीक्षाएं

Image result for satish chandra dwivedi basic shiksha mantri image


प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ सतीश चंद्र द्विवेदी ने गुरूवार को विधान परिषद में घोषणा की कि कक्षा 5 व 8 की बोर्ड परीक्षाएं इस सत्र से फिर शुरू कराई जाएंगी। ये परीक्षाएं यूपीए-एक के शासनकाल में बंद की गई थी।विधानमंडल के विशेष सत्र में बोलते हुए डाॅ द्विवेदी ने कहा कि यूपीए सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं बंद करके शिक्षा व्यवस्था को बहुत क्षति पहुचाई। परिषदीय वि़द्यालयों के बच्चों में प्रतिस्पर्धा का विकास करने के लिए ये परीक्षाएं फिर से शुरू कराई जा रही है। सरकार की मंषा है कि परिषदीय स्कूलों के साथ जुड़ी मजबूर अभिभावकों की पसंद के स्कूल की अवधारणा को बदला जाए और उन्हें स्वाभाविक पसंद के स्कूल तौर पर प्रतिष्ठित किया जाए। डाॅ द्विवेदी ने कहा कि सरकार बहुत जल्द नीति बनाकर परिषदीय शिक्षकों का स्थानान्तरण करने जा रही है। दूरस्थ जिलों में तैनात शिक्षकों को उनकी पसंद के आधार पर तैनाती देने की कोशिश की जाएगी। सेना व अद्र्वसैनिक बलों के जवानों की शिक्षक पत्नियों को उनके इच्छित स्थान पर तैनाती दी जाएगी