केन्द्र पुरोनिघानित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन राजकीय हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कार्मिकों के वेतनादि के मुगतान के संबंध में

रमसा के राजकीय हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों के दीपावली से पूर्व कैसे हो पायेगा वेतन भुगतान



*******************************



प्रदेश के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित 1495 राजकीय हाईस्कूलों में दीपावली से पूर्व वेतन भुगतान की समस्या बनी हुई है वैसे शासन और निदेशालय से जिलों के लिए तो 23 अक्टूबर तक बजट जारी होने की संभावना है।शासन से इतना कम बजट जारी हो रहा है कि उससे 2 माह का वेतन निकलने में भी कठिनाई होगी। किसी जिले में 2 तो किसी मे 3 महीने से वेतन नहीं मिला है।



विभाग ने शासन से तृतीय त्रय मास का 77 करोड़ 70 लाख 16 हजार मांगा था, वित्त विभाग ने केवल 2 माह के वेतन बजट जारी करने की संस्तुति प्रदान की है जो केवल 51 करोड़ है। संगठन का अनुमान है कि 5%डीए एवं एक माह के वेतन तथा बोनस में ही 51 करोड़ समाप्त हो जाएंगे। वित्त विभाग कह रहा है इस वित्तीय वर्ष में जारी 155 करोड़ रुपए में से 42 प्रतिशत ही विभाग में खर्च किए जबकि शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने वित्त नियंत्रक द्वारा जो पत्र एवं कोषवाणी मुझे भेजी गई है उसमें लगभग 97% धन खर्च हुआ दिखाया गया है मुझे तो ऐसा लगता है कि विभाग, शासन एवं शासन के वित्त विभाग मैं समन्वय का अभाव है।



मित्रों, बहुत पीड़ा होती है जो जिम्मेदार हैं उनके पास समय नहीं आधे अधूरे मन से प्रस्ताव भेजते हैं त्योहार के नाम पर वेतन बजट जारी करने का पत्राचार करते हैं, संगठन आज 10 दिन से पत्रावली के पीछे लगातार लगा हुआ है तब जाकर अब दीपावली से पूर्व आधे अधूरे बजट जारी होने की संभावना है।


प्रेषक, वित्त नियत्रक शिक्षा निदेशालय,उ0प्र0 प्रयागराज  ने वित्त एवं लेखाधिकारी(मा०शि०) कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक. उत्तर प्रदेश को अपने पत्रांक:- अर्थ(6)मा0/811-986 /2019-20 दिनांक-21-10-2019  द्वारा केन्द्र पुरोनिघानित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन राजकीय हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कार्मिकों के वेतनादि के मुगतान के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा अभियान, लखनऊ द्वारा दूरभाष पर आज दिनाक 21-10-19 को अवगत कराया गया है कि केन्द्र पुरोनिधानित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन राजकीय हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कार्मिकों के वेतनादि भुगतान हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए शेष माहों के बजट की स्वीकृति शासन स्तर से शोध प्राप्त होने की संभावना है।


अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि केन्द्र पुरोनिधानित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन राजकीय हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कार्मिकों के वेतनादि भुगतान हेतु अलग-अलग माहों के देयक बिल तैयार कर पूर्ण कर लें. शासन से स्वीकृति प्राप्त होते ही निदेशालय स्तर से आवंटन की कार्यवाही कर दिया जायेगा, देयक कोषागार में शीघ प्रस्तुत करके भुगतान की कार्यवाही दीपावली पर्व के पूर्व दिनांक 25-10-19 तक करना सुनिश्चित करें। भवदीय (बीआर प्रसाद) वित्त नियंत्रक(मा) उत्तर प्रदेश। पृष्ठांकन संख्या-अर्थ(5)मा०/ /2019-20 उसी तिथि को । ,लेखा एवं हकदारी (प्रथम/द्वितीय),उ0प्र0,इलाहाबाद।