प्रेषक, वित्त नियत्रक शिक्षा निदेशालय,उ0प्र0 प्रयागराज ने वित्त एवं लेखाधिकारी(मा०शि०) कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक. उत्तर प्रदेश को अपने पत्रांक:- अर्थ(6)मा0/811-986 /2019-20 दिनांक-21-10-2019 द्वारा केन्द्र पुरोनिघानित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन राजकीय हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कार्मिकों के वेतनादि के मुगतान के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा अभियान, लखनऊ द्वारा दूरभाष पर आज दिनाक 21-10-19 को अवगत कराया गया है कि केन्द्र पुरोनिधानित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन राजकीय हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कार्मिकों के वेतनादि भुगतान हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए शेष माहों के बजट की स्वीकृति शासन स्तर से शोध प्राप्त होने की संभावना है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि केन्द्र पुरोनिधानित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन राजकीय हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कार्मिकों के वेतनादि भुगतान हेतु अलग-अलग माहों के देयक बिल तैयार कर पूर्ण कर लें. शासन से स्वीकृति प्राप्त होते ही निदेशालय स्तर से आवंटन की कार्यवाही कर दिया जायेगा, देयक कोषागार में शीघ प्रस्तुत करके भुगतान की कार्यवाही दीपावली पर्व के पूर्व दिनांक 25-10-19 तक करना सुनिश्चित करें। भवदीय (बीआर प्रसाद) वित्त नियंत्रक(मा) उत्तर प्रदेश। पृष्ठांकन संख्या-अर्थ(5)मा०/ /2019-20 उसी तिथि को । ,लेखा एवं हकदारी (प्रथम/द्वितीय),उ0प्र0,इलाहाबाद।