माध्यमिक संस्कृत स्कूलों में परीक्षा का पैटर्न अब बदलेगां राश्ट्रीय षैक्षिक अनुसंधान एवं प्रषिक्षण परिशद एसडीआई की पुस्तकें कोर्स में षामिल किए जाने के बाद अब उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिशद की तर्ज पर ही परीक्षा भी होगी।
अभी संस्कृत स्कूलो में प्रथमा कक्षा आठ से लेकर उत्तर मध्यमा द्वितीय इंटरमीडिएट तक सभी कक्षाओं के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा ही देते है। अब कक्षा नौ और कक्षा 11 में बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। बाकी कक्षाओं में गृह परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। नए शैक्षिक सत्र 2020 में इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है। 1151 माध्यमिक संस्कृत स्कूलों में पढ़ रहे करीब 87 हजार विद्यार्थियों को वर्तमान शैक्षिक सत्र से विज्ञान, गणित, काॅमर्स व अंग्रेजी जैसे विशय पढ़ाए जा रहे है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद माध्यमिक संस्कृत स्कूलों की ओर से मांग उठाई गई कि पाठ्यक्रम के साथ-साथ परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव हो ।