माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की सचिव श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के केन्द्र निर्धारण हेतु उ0प्र0 शासन के शासनादेश संख्या 1701/15-7-2019-1(31)/ 2019 दिनांक 16 अक्टूबर, 2019 द्वारा नीति का निर्धारण कर दिया गया है। परीक्षा केन्द्रों की अर्हता/अनर्हता के मानकों, केन्द्र निर्धारण की कार्य विधि प्रक्रियाओं एवं तत्सम्बन्धी विभिन्न मार्गदर्शी सिद्धान्तों एवं निर्देशों सहित समय सारिणी का उल्लेख शासन द्वारा प्रख्यापित नीति में विस्तार पूर्वक किया गया है। इनका दृढतापूर्वक एवं अक्षरशः पालन प्रत्येक दशा में अनिवार्य होगा, तथा नीति का विचलन दण्डनीय होगा। यह अपेक्षित है कि नीति में निर्धारित समय सारिणी का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाय, ताकि उत्तरवर्ती विविध व्यवस्थाओं में गतिरोध की स्थिति उत्पन्न न हो एवं तत्सम्बन्धी विविध व्यवस्थाओं को समय से अन्तिम रूप दिया जा सके।
परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2020 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के लिए शासन द्वारा प्रख्यापित केन्द्र निर्धारण नीति शासनादेश संख्या 1701/15-7-2019-1(31)/2019 दिनांक 16 अक्टूबर, 2019 की प्रति आपको इस अनुरोध के साथ ई-मेल द्वारा प्रेषित की जा रही है कि केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्धारित नीति/प्रकिया/समय सारिणी के अनुसार यथापेक्षित आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।
शासन द्वारा जारी बोर्ड़ परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति