माध्यमिक स्कूलों में बेहतर काम कर रहे शिक्षकों का डाटा बैंक तैयार किया जाएगा। क्वालिटी मानीटरिंग सेल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर विद्यालय के अच्छे शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन करने को भी प्रेरित किया जाएगा, ताकि पुरस्कार के लिए और कड़ा मुकाबला हो। अभी तमाम अच्छे शिक्षक आवेदन नहीं करते। फिलहाल माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय की ओर से गठित की गई सेल गुणवत्ता के आंकलन के साथसाथ नए बदलाव के सुझाव भी देगी। माध्यमिक विद्यालयों के ऐसे शिक्षक जो कि क्लास रूम टीचिंग के साथ-साथ शिक्षा व समाज के क्षेत्र में कुछ बेहतर कर रहे हैं तो उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे दूसरे शिक्षक भी बेहतर करने को उत्साहित होंगे। वहीं तमाम ऐसे शिक्षक जो अच्छा कार्य कर रहे हैं, उनका कार्य भी सभी के सामने आएगा। वहीं उपलब्ध संसाधनों में किस तरह बेहतर परिणाम हासिल किया जाए इसके लिए क्वालिटी मानीटरिंग सेल शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को सुझाव देगी। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई न होने और खराब रिजल्ट की शिकायतों के बीच बेहतरी के प्रयास शुरू किए गए हैं।
माध्यमिक स्कूलों में बेहतर काम कर रहे शिक्षकों का तैयार होगा डाटा बैंक