मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जल्द ही दो लाख सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इन नौकरियों में बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार के केवल योग्यता के आधार पर चयन होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश में दो लाख करोड़ का निवेश हो रहा है। जिससे करीब बीस लाख बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कश्मीर से 370 हटाकर देश का मान बढ़ाया है। वर्ष 2022 में भारत में न बेरोजगारी होगी, न अशिक्षा होगी और न ही गरीबी होगी। हर तरफ सिर्फ खुशहाली होगी।