मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 13.22 लाख पेंशनरों को भी दिवाली से पहले 5 प्रतिशत बढ़े महंगाई राहत (डीआर) का नकद भुगतान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब पेंशनर भी 12 के बजाय 17 प्रतिशत महंगाई राहत पा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सरकारी कर्मियों को बोनस, वेतन व महंगाई भत्ते का भुगतान एक साथ 25 अक्तूबर को करने को मंजूरी दी थी। साथ ही पेंशनरों के बढ़े महंगाई राहत का भुगतान भी नकद कराने को कहा था।
प्रदेश सरकार केंद्रीय सेवा के पेंशनरों का महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश का इंतजार कर रही थी। वित्त विभाग ने केंद्र से आदेश जारी होने के बाद इस संबंध में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा था। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पेंशनरों को जुलाई से नवंबर तक बढ़े डीआर का एक साथ भुगतान हो सकेगा।