प्रधानाचार्य के 90 फीसदी पद खाली

 माध्यमिक शिक्षा विभाग में राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 90 फीसदी पद खाली हैं लेकिन अधिकारी हैं कि इसमें रुचि ही नहीं ले रहे हैं। शासन ने प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति के लिए जनवरी में पात्रता सूची और उनकी गोपनीय आख्या का विवरण मांगा था। विभाग ने कोर्ट में मामला होने का हवाला देते हुए कार्रवाई नहीं की, जबकि इनकी पदोन्नति पर रोक थी ही नहीं। विभागीय संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से एक हफ्ते के भीतरपात्रता सूची, गोपनीय आख्या और निर्धारित सेवाकाल में छूट देने का प्रस्ताव मांगा है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ पाण्डेय ने उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा से मांग की है कि सरकार इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए पदोन्नति की कार्रवाई पूरी कराएं, क्योंकि विभाग किसी न किसी बहाने इसे टालता रहता है ।