चयन बोर्ड की ओर से घोषित परिणाम-
प्रवक्ता भर्ती की लिखित परीक्षा के 22 विषयों का परिणाम घोषित कर दिया है। चयन बोर्ड की ओर से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रवक्ता पदों के लिए लिखित परीक्षा एक और दो फरवरी 2019 को कराईगई थी। लिखित परीक्षा के बाद उत्तर मालाको वेबसाइट पर प्रदर्शित करके निर्धारित तिथि तक मिली आपत्तियों का परीक्षण विषय विशेषज्ञों से कराने के बाद अंतिम उत्तरकुंजी जारी करने के साथ प्रवक्ता परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। चयन बोर्ड की सचिव कीर्ति गौतम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अंतिम उत्तरमाला के सापेक्ष अब कोई आपत्ति नहीं ली जाएगी।
रसायन में 293, अंग्रेजी में 497,जीवविज्ञान 199, वाणिज्य 76, गणित 208, इतिहास 185 , नागरिक शास्त्र 310, अर्थशास्त्र भौतिकी में कुल 257, 291, शिक्षा शास्त्र 73, भूगोल 405, मनोविज्ञान53, कृषि 75, संस्कृत 487, समाजशासत्र 156, उर्दू 09, शारीरिक शिक्षा 18 संगीत गायन 14, संगीत वादन 18, गृह विज्ञान 24, सैन्य विज्ञान 10, तर्कशास्त्र 06 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।