छात्र-छात्राओं के लर्निग आउटकम के सम्प्राप्ति के आधार पर विद्यालय ग्रेड निर्धारण हेतु विकसित किये गये मोबाइल एप्लीकेशन "प्रेरणा' का नाम बदलकर "दर्पण" कर दिया गया है। अत पत्र इस आशय से प्रेषित है कि अपने स्तर से सम्बन्धित अधिकारियों एवं शिक्षकों को अवगत कराने का कष्ट करें। (अजय कुमार सिंह) संयुक्त निदेशक (एस०एस०ए०) कृते निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ। पृ०स०/रा०शै0/22685-847 /2019-20 तदिनांक। प्रतिलिपि-मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), समस्त मण्डल, उ0प्र0 को सूचनार्थ प्रेषित। (अजय कुमार सिंह) संयुक्त निदेशक (एस०एस०ए०) कृते निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ०प्र०, लखनऊ।
प्रेरणा एप' अब हुआ "दर्पण एप"