प्रयागराज। तमाम विवादों के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत कला विषय में 468 पदों का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। हालांकि, परीक्षा तो 470 पदों पर भर्ती के लिए कराई गई थी, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर दो पदों का रिजल्ट रोकते हुए उन्हें रिक्त रखा गया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट जारी होने से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद से सत्यापन और रिजल्ट जारी किए जाने की प्रक्रिया फंसी हुई थी। अभ्यर्थियों ने बुधवार को आयोग में धरना-प्रदर्शन किया और अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार से मुलाकात की। अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि दीपावली से पहले सत्यापन का कार्यक्रम और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
राजकीय स्कूलों को कला के मिलेंगे 468 शिक्षक