राम की पैड़ी पर चार लाख दीपक जलाए जाएंगे इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी है.


प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपों के पर्व दीपावली को लेकर विशेष उत्साह है. अयोध्या में विशेष उत्साह के पीछे एक साथ सर्वाधिक दीपक जलाने का रिकॉर्ड दर्ज कराने की मंशा भी है. इस बार राम की पैड़ी पर चार लाख दीपक जलाए जाएंगे. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड  में दर्ज कराने की तैयारी है. इसके लिए कुम्हारों को पांच लाख दीपक बनाने का ऑर्डर दिया जा चुका है. इसके अलावा प्रदेश सरकार की ओर से दो अन्य स्थानों, भरत कुंड और गुप्तारघाट पर दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


राम की पैड़ी समेत विभिन्न स्थानों पर आयोजित दीपोत्सव में लाखों दीपक जलाए जाने हैं. इनके लिए मिले ऑर्डर से कुम्हारों की चाक जगमग हो गई है. चाक चलाते हुए कुम्हार सीएम योगी को धन्यवाद देते नहीं थक रहे. 40 कुम्हार परिवार की आबादी वाले गांव जयसिंहपुर के सभी कुम्हारों को उतना ऑर्डर मिला है, जितने दीपक वह बना सकते हैं. हर घर में चाक चल रहे हैं. चाइनीज झालरों की चकाचौंध में फीकी होती जा रही दीपावली पर मिले रोजगार से कुम्हार काफी खुश हैं. कुम्हार अपनी बंद होते चाक को फिर से रफ्तार देने का श्रेय सीएम योगी को दे रहे हैं. जयसिंहपुर के निवासी लक्ष्मीकांत ने कहा कि योगी के आने और अयोध्या में दीपावली मनाने और प्लास्टिक बंद होने से हमें रोजगार मिला है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले हमें रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता था, आज हमारे पास घर पर ही रोजगार है. वहीं इसी गांव के राजू प्रजापति ने भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें 25 हजार दीपक बनाने का ऑर्डर मिला है.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद सीएम योगी ने अयोध्या में भव्य रूप से दीपोत्सव मनाने की घोषणा की थी. पिछले साल दीपावली पर वह राम की पैड़ी पर मौजूद थे. सीएम योगी की मौजूदगी में तब तीन लाख एक हजार 151 दीपक जलाए गए थे.