राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/ कर्मचारियों में वेतन बजट जारी न होने से रोष।

राजकीय  माध्यमिक स्कूलों में दीवाली से पहले वेतन भुगतान की समस्या बनी हुई है। इसका बजट अभी तक मंजूर नहीं किया गया है। हालांकि जिलों को वेतन बांटने के लिए तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये जा चुके हैं। शिक्षकों ने समय से वेतन भुगतान की मांग की है। राज्य सरकार ने 25 अक्टूबर तक डीए, वेतन व बोनस आदि के भुगतान के निर्देश दिए हैं लेकिन प्रदेश के इन 1495 राजकीय हाईस्कूलों में वेतन भुगतान के लिए बजट ही नहीं है। इसकी पत्रावली शासन में दो महीने से चल रही है लेकिन अभी तक बजट जारी नहीं हो पाया है।


अध्यक्ष पीएन पाण्डेय ने बताया कि इनमें ज्यादातर स्कूलों में 2-3 महीने का वेतन बकाया है इसके पीछे कारण यह दिया जा रहा है कि केन्द्र से इसका बजट नहीं मिला है। इसके चलते इन स्कूलों में काम कर रहे सभी शिक्षक कर्मचारियों की दीपावली फीकी होने की संभावना बढ़ गयी है। उन्होंने मांग की है कि सभी शिक्षकों की तरह इन्हें भी दीवाली से पहले वेतन दिया जाए।