राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों कर्मचारियों के लिए दीपावली से पूर्व दीपावली से पूर्व शासन द्वारा जारी बजट को विभाग में जिलेवार आवंटित किया।

दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं


राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के विद्यालय में घर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों कर्मचारियों के लिए दीपावली से पूर्व वेतन बजट कर जारी कर शासन सरकार ने सराहनीय प्रशंसनीय कार्य किया है राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की ओर से माननीय उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला जी सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री आर रमेश जी विशेष सचिव श्री उदयभान त्रिपाठी जी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अपर निदेशक श्री विष्णु कांत पांडे जी को साधुवाद धन्यवाद एवं बधाई राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों कर्मचारियों की वेतन की समस्या काफी समय से लंबित है और यह शासन और विभाग का किसी प्रकार का ध्यान नहीं है पिछले 22 अगस्त 2019 को शासन में तृतीय त्रैमास के वेतन भुगतान हेतु पत्रावली आई थी और विभाग में ही एक दूसरे के के पास पत्रावली भेज कर आपत्तियों का दौर चलता रहा कई बार संगठन को उच्च अधिकारियों से मिलना पड़ा लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला दिनांक 10 अक्टूबर 2019 को संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी से तथा उसी दिन प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला जी से मिलकर दीपावली से पूर्व वेतन भुगतान हेतु कार्रवाई कराने का अनुरोध किया तब जाकर 3 दिन में पत्रावली शासन के माध्यमिक शिक्षा विभाग से 14 अक्टूबर को वित्त विभाग में पहुंची वित्त विभाग में भी अपर मुख्य सचिव वित्त सचिव वित्त विशेष सचिव वेद तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर वेतन भुगतान का  शीघ्र वेतन भुगतान के लिए प्रयास किया लेकिन सफलता मुझे तब मिली जब प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने सचिव वित्त से शीघ्र बजट जारी कराने का अनुरोध किया पत्रावली को गति मिली दिनांक 22 अक्टूबर को पत्रावली  माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय में पहुंची प्रयास इतना था कि उसी दिन पत्रावली मुख्यमंत्री कार्यालय से आ गई अगले दिन पत्रावली अगले दिन पत्रावली विभाग में नंबर पढ़ने के लिए चली गई दत्त की पीछे का अनुभव है कि इसमें भी कम से कम दो-तीन महीने का समय दो-तीन दिन का समय लग जाता था प्रयास इतना था रियास इतना था की पत्रावली 4 घंटे में ही वेतन अनुभाग से नंबर पर करके आ गई अब अपराध के बाद का समय था हमारे अधिकारी सब अधिक बैठकों में व्यस्त थे अनुभाग में शासनादेश जारी कराने हेतु कोई टाइपिस्ट उपलब्ध नहीं था इसमें ही कम से कम 2 घंटे लगे लेकिन हमने समझ आया न करते हुए रमसा के अपर निदेशक श्री कृष्ण कांत पांडे जी से संपर्क किया उन्होंने तत्काल एक कंप्यूटर ऑपरेटर को शासन भेजा शासन पहुंचने के लिए उसके पास नहीं था हमने उसके पास की व्यवस्था अधिकारियों से मिलकर कराई बाद में ड्राफ्ट तैयार हुआ अब समय था कि कई अधिकारी उपलब्ध नहीं थे पत्रावली सब के पास गई  लेकिन अधिकारियों के उपलब्ध ना होने पर इंतजार के बाद हमने अनुभाग अधिकारी महोदय से रिक्वेस्ट किया कि अब आप सीधे सचिव महोदय से अनुमोदन लेकर के जारी कर दे नहीं तो दीपावली के समय वेतन का भुगतान नहीं हो पाएगा वह हमारी बात से सहमत हुए हमको भी सचिव माध्यमिक शिक्षा के पास जाना पड़ा और उन्होंने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी अब समय लगभग 6:05 का था पत्रावली अनुभाग में आई जारी होना था लगभग 20 मिनट और लगा होगा सभी लिफाफे तैयार हुए और विशेष बाहर से निदेशालय सहित सभी जगहों पर डाक लगवाई गई निदेशालय के हमारे वित्त नियंत्रक महोदय एवं उनके स्टाफ ने भी बहुत सहयोग किया उन्होंने पहले से ही सब तैयारी कर रखी थी मुझे विश्वास था कि आज इतनी फिल्म से उनके पास मेल पहुंच रहा है हो सकता है कि आज बजट जारी ना हो सके हम अपना संगठन का अनुमान था कि अब काफी विलंब हो गया है 24 की प्रातः ही बजट जारी होगा लेकिन हमने देखा कि रात 11:00 बजे निदेशालय से मुझे भी व्हाट्सएप प्राप्त हुआ और हमने संबंधित बजट व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से अपने साथियों को  भेजने का प्रयास किया यह जरूर रहा कि अब आगे से हम सबको सजेस्ट होना पड़ेगा जब तक सभी शिक्षक जागरूक नहीं होंगे यह समस्या बराबर बनी रहेगी और निकट भविष्य में यह समस्या और गंभीर रूप ले करके आएगी इसलिए आप सबसे  से अनुरोध है कि आप सब संगठित होकर जब कोई विरोध प्रदर्शन की वार्ता तो प्राथमिकता पर आपकी उपस्थिति दर्ज हो निश्चित रूप से आप सबका यह बजट स्टेट बजट के रूप में मिलने लगेगा हम तब तक कोई कार्यक्रम नहीं देंगे जब तक आप सब की उपस्थिति की सूचना हमको प्राप्त नहीं हो जाती है क्योंकि व्हाट्सएप और फेसबुक पर कमेंट करने वाले बहुत हैं संगठन की न तो सदस्यता देते हैं और ना ही संगठन के किसी कार्यक्रम में भाग लेते हैं जिस दिन बैठक या धरने का कार्यक्रम होता है उस दिन हमारे साथियों के पास बहुत महत्वपूर्ण कार्य आ जाते हैं या अधिकारी उनको व्यस्त कर लेते हैं यह उनका बहाना रहता है जबकि प्रमुख कार्य के रूप में संगठन के कार्यक्रम को लेना चाहिए तभी संघ मजबूत होंगे संगठन मजबूत होगा हम सभी मजबूत होंगे कार्य भी होंगे कार्यों को गति मिलेगी कोई विलंब नहीं होगा इन्हीं सब भावनाओं के साथ दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीपावली का पर्व आप सबके जीवन में नया उत्साह लेकर के आए भी धन-धन्य से परिपूर्ण होकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़े