रमसा के अपर निदेशक श्री विष्णु कांत पांडेय जी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि दशहरा पर रमसा का वेतन बजट जारी होगा।




रमसा के वेतन बजट के संबंध में संगठन शासन के लगातार संपर्क में।


राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों के वेतन बजट जारी करने के संबंध में राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पारस नाथ पांडेय की नेतृत्व में रमसा की अपर निदेशक श्री विष्णु कांत पांडेय जी से मिला और शीघ्र वेतन बजट जारी करने का अनुरोध किया उन्होंने आश्वस्त किया है कि दशहरा से पूर्व वेतन बजट जारी करवा देंगे।






संगठन ने शासन में रमसा के परियोजना निदेशक विशेष सचिव श्री उदय भानु त्रिपाठी जी से मिलकर वेतन बजट जारी करने का अनुरोध किया था उन्होंने कहा था कि हमसब प्रयत्नशील हैं वेतन जल्दी मिले उन्होंने 1 सप्ताह का समय दिया लगभग 15 दिन का समय व्यतीत हो रहा है बजट अभी तक जारी नहीं हुआ है जानकारी में आया है केवल भारत सरकार में केंद्रांश के लिए पत्र भेजा गया है लेकिन अब उच्च स्तर पर वार्ता के क्रम में दशहरे का त्यौहार होने के कारण वेतन बजट जारी हो जाने की संभावना बनी है यद्यपि कि अभी भी भारत सरकार से केंद्राश नहीं आ पाया है ।


रमसा में नए वित्त नियंत्रक की हुई पोस्टिंग
*********************************
दो वर्षों से रमसा में कोई भी वित्त नियंत्रक महोदय नहीं थे जिसके कारण भी वेतन बजट में समस्याएं आ रही थी शासन ने रमसा निदेशालय में नए वित्त नियंत्रक की पोस्टिंग कर दी है। दिनांक 1 अक्टूबर 2019 को रमसा के नए वित्त नियंत्रक महोदय से मिले और विभाग में ज्वाइन करने के लिए बधाई दी साथ ही अनुरोध किया कि 2 माह से वेतन बजट जारी न होने के कारण हमारे शिक्षक शिक्षिकाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है हमने कहा आप अपने स्तर से भी जोरदार पैरवी करें तभी गति मिलेगी और दशहरा तक वेतन मिल सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारे स्तर से जितना भी सहयोग होगा, आप सबको मिलेगा अभी तो हमने जॉइन किया है हमारी प्राथमिकता है कि आप सबको जल्दी बजट मिले उन्होंने एक बात यह भी बताई कि बेसिक के वित्त नियंत्रक का मेरे पास फोन आया था उन्होंने यह कहा है कि भारत सरकार ने मुझसे बजट के लिए प्रस्ताव देने के लिए कहा है हमने कहा कि माध्यमिक का बजट बेसिक से कैसे जारी होगा या प्रस्ताव जाएगा उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अब रमसा को समग्र शिक्षा अभियान कर दिया है बेसिक में इसी अभियान के तहत कार्य हो रहा है । लगभग 2 वर्षों से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान निदेशालय में वित्त नियंत्रक नहीं थे किसी दूसरे विभाग के वित्त नियंत्रक का केवल यहां का चार्ज था अब परमानेंट वित्त नियंत्रक की पोस्टिंग हो गई है अब आशा बंधी है कि वेतन बजट के प्रस्तावों को गति मिलेगी और बजट जारी करने में एवं प्रस्ताव भेजने में विभाग को सुविधा होगी क्योंकि वित्त नियंत्रक सीधे वित्त सेवा के होते हैं और शासन में वित्त विभाग की पैरवी के लिए उनको एक कड़ी के रूप में माना जाता है । वेतन बजट पर आपत्तियों का क्रम चलता रहा अब अगर वेतन बजट जारी होगा तो केवल दशहरे आदि के त्योहार के नाम पर ही जारी होगा।