सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, ने वर्ष 2020 की परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र निर्धारण एवं उन पर विद्यालयों के आवंटन के निमित्त जनपद के समस्त विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के सत्यापनोपरान्त अपलोड कराने के दिये निर्देश

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक को वर्ष 2020 की परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र निर्धारण एवं उन पर विद्यालयों के आवंटन के निमित्त जनपद के समस्त विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के सत्यापनोपरान्त अपलोड कराने के दिये निर्देश जिसमे शासनादेश सं0 1380/पन्द्रह-7-2019-1(31)/2019 दिनांक 28 अगस्त, 2019 एवं शासनादेश संख्या 1514/पन्द्रह-1-2010-1(31)/2019 दिनांक 13 सितम्बर, 2019 वर्ष 2020 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र निर्धारण के निमित्त परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त समस्त सवित्त एवं वित्त विहीन तथा राजकीय विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर दिनांक 15 अक्टूबर, 2019 तक अपलोड/अपडेट करा दिये जाने की अपेक्षा की गयी है। शासनादेश के अनुपालन में परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गयी सूचनाओं के अनुसार जनपद फिरोजाबाद, हापुड़, मुजफफरनगर, जौनपुर, के जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा जनपद की सूचनाएं अपलोड कर दी गयी है, जो सराहनीय है। इसी प्रकार जनपद बिजनौर, कानपुरनगर, सुलतानपुर, बाराबंकी, महराजगंज, गाजीपुर की सूचनाएं लगभग पूर्ण हो रही है। उक्त जनपदों के अतिरिक्त अन्य सभी जनपदों से दांछित सूचनाओं को अपलोड/अपडेट कराये जाने की कार्यवाही संतोषजनक नहीं है। इस क्रम में सूच्य है कि जिन जनपदों में सूचनाएं अपलोड करने की कार्यवाही गतिमान है तथा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.inपर डाटा में विद्यमान बुटियाँ/विसंगतियों इंगित हो रही है उनको आपके पैनल पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा केन्द्र निर्धारण सम्बन्धी आधारभूत सूचनाओं में विद्यमान बुटियों/विसंगतियों को शुद्ध करते हुए सम्पूर्ण सूचनाएं निर्धारित तिथि से पूर्व ही पूर्ण कराया जाना अपेक्षित है। अस्तु परिषदीय परीक्षाओं की समयबद्धता एवं कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए वांछित सूचनाओं के अपडेशन की कार्यवाही को अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करते हुए शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित  करने  के निर्देश दिये है I