रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लड़किया भी सैनिक स्कूलों में पढ़ सकेंगी वर्ष 2021-22 से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से चरणबद्ध तरीके से इसे लागू किया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मिजोरम के छिंगछिप सैनिक स्कूल में इस बाबत दो साल पूर्व एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। जो सफल रहा है। रक्षा मंत्री ने सैनिक स्कूल से संबंधित महकमे से कहा कि वह लड़कियों के दाखिले के लिए सैनिक स्कूलों में आवश्यक संसाधनों का इंतजाम करें। और पर्याप्त संख्या में महिला कार्मिकों की भी तैनाती करें ताकि इस निर्णय को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके।