संयुक्त शिक्षा निदेशक पर पदोन्नति

उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह 'क के उप शिक्षा निदेशक एवं समकक्ष स्तर के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके वर्तमान तैनाती के पद स्थल पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह 'क' के संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं समकक्ष स्तर चितनमान, वेतन बैण्ड-3 रू० 15,600 से 39,100 एवं ग्रेड वेतन रू0 7800. पुनरीक्षित वेतन मेट्रिक्स लेवल-12) के पद पर स्थानापन्न पदोन्नति करने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं :


श्री योगेन्द्र नाथ सिंह, श्री गणेश कुमार उक्त स्थानापन्न पदोन्नति अगले चयन या मुहर बन्द लिफाफे के अतिम निस्तारण तक जो भी पहले हो, तक के लिए ही होगी। अगले चयन अथवा मुहर बन्द लिफाफे के सापेक्ष मौलिक रूप से चयनित पदधारक के आने पर उक्त प्रोन्नत अधिकारी नीचे से कमशः अपने मूल पद पर प्रत्यावर्तित हो जायेंगे। उपर्युक्त अधिकारियों की तैनाती के आदेश पृथक से निर्गत किये जायेंगे। आराधना शुक्ला प्रमुख सचिव


 संख्या-15940/15-6-2019 तदिनांक। प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितमहालेखाकार, उ00 इलाहाबाद। निजी सचिद, मा० उप मुख्यमंत्री जी/मा० मंत्री बेसिक शिक्षा/ मा० राज्य मंत्री, बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासन। शिक्षा निदेशक, माध्यमिक/देसिक/साक्षरता एव वैकल्पिक शिक्षा उर्दू एवं प्राच्य भाषायें/राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उOप्र० लखनऊ। राज्य परियोजना निदेशक, उ00 लखनऊ। निदेशक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, उ0प्र0 लखनऊ। अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक/बेसिक शिक्षा निदेशालय, उ0प्र0 प्रयागराज। सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद / बेसिक शिक्षा परिषद, उOप्र० प्रयागराज। सबंधित मण्डलायुका/जिलाधिकारी/कोषाधिकारी। संबंधित मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक। निदेशक, मुद्रग एवं लेखन सामग्री, उ0प्र0 प्रयागराज को इस आशय से प्रेषित कि कृपया उक्त विज्ञप्ति को शासकीय गजट के आगामी अंक में प्रकाशित करने का कष्ट करे। उप शिक्षा निदेशक (सेवायें-1/11) शिक्षा निदेशालय, उOप्र०प्रयागराज। संबंधित अधिकारीगण (नाम से) द्वारा शिक्षा निदेशक (मा0) उ0प्र0 लखनऊ। बेसिक शिक्षा अनुभाग-1/ माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-2 संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत पत्रावली। गार्ड बुक/कम्प्यूटर।(देवी शंकर शुक्ल) उप सचिव।


उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह क के उप शिक्षा निदेशक एवं समकक्ष स्तर के अधिकारी श्री भगवती सिंह को उनके वर्तमान तैनाती के पद स्थल पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह 'क' के संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं समकक्ष स्तर (वेतनमान, वेतन बैण्ड-3 10 15,600 से 39.100 एवं ग्रेड वेतन रू0 7800, पुनरीक्षित वेतन मेट्रिक्स लेवल-12) के पद पर नियमित पदोन्नति करने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। श्री भगवती सिंह के तैनाती के आदेश पृथक से निर्गत किये जायेंगे।


आराधना शुक्ला प्रमुख सचिव। संख्या- 1/15-8-2019 तदिनांक। प्रतिलिपि, निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित महालेखाकार, उ0प्र0 इलाहाबाद। निजी सचिव, मा0 उप मुख्यमंत्री जी/मा0 मंत्री बेसिक शिक्षा/ मा० राज्य मंत्री, बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा। अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासना शिक्षा निदेशक, माध्यमिक / बेसिक/साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषायें/राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ। राज्य परियोजना निदेशक, उ0प्र0 लखनऊ। निदेशक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, लखनऊ। अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक/ बेसिक शिक्षा निदेशालय, उ0प्र0, प्रयागराज। सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद/बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 प्रयागराज। संबंधित मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी/कोषाधिकारी।  संबंधित मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक।  निदेशक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, 300 प्रयागराज को इस आशय से प्रेषित कि कृपया उक्त विज्ञप्ति को शासकीय गजट के आगामी अंक में प्रकाशित करने का कष्ट करें। उप शिक्षा निदेशक (सेवायें-1/11) शिक्षा निदेशालय, उ00, प्रयागराज।  संबंधित अधिकारी (नाम से). द्वारा शिक्षा निदेशक (मा०) उOप्र० लखनऊ। बेसिक शिक्षा अनुभाग-1/माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-2 संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत पत्रावली। - गार्ड युक/कम्प्यूटर. (देवी शंकर शुक्ल) उप सचिव