शासन के वित्त विभाग से आज18 अक्टूबर 2019  को रमसा वेतन  बजट की मिली स्वीकृति

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों के वेतन बजट की पत्रावली आज 18 अक्टूबर 2019 को वित्त विभाग से स्वीकृत हो गयी है, जिसकी सूचना  आज  9:45 a.m. पर  विशेष सचिव वित्त श्री त्रिपाठी जी ने  स्वयं फोन पर मुझे दी है , कल शाम को ही रमसा के  अपर निदेशक श्री विष्णु कांत पांडेय जी ने माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव  श्रीमती आराधना शुक्ला जी से निवेदन किया था, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने  सचिव वित्त से वेतन बजट जारी करने के लिए निवेदन किया और आज स्वीकृती भी मिल गयी। 


कल देर शाम तक  संगठन लगा हुआ था कि आज ही वेतन बजट जारी हो जाय, जोरदार पैरवी  का ही परिणाम  है यद्यपि विशेष सचिव जी ने हमसे कहा था कि  हमारा प्रयास है दीपावली में सबको वेतन मिले।संभवत इसीलिए उन्होंने आज मुझे फोन किया | संभवत  आज  माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन भी अपने स्तर से  बजट जारी कर देगा  और शाम तक  पत्रावली विभाग में आ जाएगी।


मित्रों  रमसा के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से निवेदन है कि वह अपने इंतजार कर ले और जैसे विभाग से मांगा जाए तत्काल जमा कर अपना वेतन निकलवाए यह किस जनपद की कोई समस्या हो तो तत्काल मुझे  94155 14594 पर सूचित करें।