राजकीय शिक्षक संघ,उत्तर प्रदेश की एक अति महत्वपूर्ण बैठक,शिक्षा निदेशालय, 18, पार्क रोड, लखनऊ के सभा कक्ष में शिक्षा निदेशक माध्यमिक श्री विनय कुमार पाण्डेय, अपर शिक्षा निदेशक उ.प्र.डॉ महेन्द्र देव , उप निदेशक महिला श्रीविकास श्रीवास्तव,उप शिक्षा निदेशक(सेवाएं-1)श्री राम शरण सिंह के साथ सम्पन्न हुई!बैठक की विशेषता यह रही की पहली बार संगठन की बैठक में निदेशालय प्रयागराज के जो अधिकारी सम्मिलित नहीं हो पाते थे जिनके कारण कार्यों को संपन्न कराने में बाद में कठिनाई आती थी इस बैठक में निदेशालय प्रयागराज के सभी महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री पारसनाथ पाण्डेय, के नेतृत्व एवं महामंत्री श्रीमती छाया शुक्ला के संयोजकत्व आयोजित हुई!बैठक में शिक्षकों की समस्त जायज मागों पर विस्तार से चर्चा हुई।पदोन्नति, आन लाइन ट्रांसफर,वरिष्ठता, ए सी पी,बंचिंग,रमसा बजट,शिक्षकों को शिक्षणेत्तर कार्यों न लगाए जाने सहित सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिए जायेंगे। संघ के शासन 11 सूत्री मांग पर चर्चा हुई बैठक लगभग 2-15 घंटे चली निदेशक महोदय ने कहा विभाग की जो भी समस्याएं हैं उनको तत्काल दूर करने के हमारे अंदर से निर्देश दिए जा रहे हैं निदेशालय
स्तर पर जो समस्याएं हल हो सकती हैं उन्हें शीघ्र निस्तारित किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिन बिंदुओं का निर्णय वह प्रमुख हैं नंबर 1 प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति हेतु एक सप्ताह में गोपनीय आख्या मांगी जायेगी।
नंबर दो प्रधानाचार्य पदों पर हो चुकी डीपीसी पदस्थापन कोर्ट से अनुमति लेकर कराया जाएगा नंबर 3 राजकीय शिक्षकों को एसीपी दिलाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा ऑनलाइन स्थानांतरण में स्थानांतरित शिक्षकों का एक माह में नई भर्ती से पूर्व कार्यमुक्त मुक्त करा दिया जाएगा निदेशालय स्तर से स्थायीकरण की लिस्ट जारी करने का निर्णय लिया गया सबसे महत्वपूर्ण निर्णय हुआ जो अधिकार निदेशालय स्तर पर केंद्रीय हो गए हैं उनमें पेंशन जीपीएफ चयन प्रोन्नति वेतनमान एनओसी आदि प्रकरण को स्वीकृत करने का अधिकार मंडल के अधिकारियों को दिए जाएंगे। ।। श्रीमती छाया शुक्ला नेशिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाये जाने की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए इसे तत्काल रोके जाने की मांग की!बैठक में लखनऊ सहित कई जनपदों से आये प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षक-
शिक्षिकाओं ने प्रति भाग किया। बैठक अपराह्न 3:45से आरम्भ होकर सायं 6:00 बजे तक चली बैठक में संघ के पदाधिकारियों में श्री एम.एल.दक्ष,सत्य शंकर मिश्र,डा.महेंद्र तिवारी, अखिलेश अवस्थी,अशोक कुमार गौतम,डा. आर के विसारिया, अच्छे लाल वर्मा,राम लोटन यादव,ज्ञान सिंह, श्रीमती रश्मि माथुर,मनीषा सक्सेना,निरुपमा शर्मा, _रागिनी मिश्रा ,मनोरमा आदि मौजूद रहे।
पारस नाथ पांडे प्रांतीय अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
शिक्षा निदेशक माध्यमिक के साथ राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की बैठक संपन्न