राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ।
**********************************
सम्मानित साथियों,
राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ के कार्यालय कक्ष में दिनांक 11 अक्टूबर 2019 दिन शुक्रवार अपरांह 3:00 बजे आयोजित की गई है।
इस बैठक में संगठन की मांगों पर विस्तृत चर्चा के साथ ही महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे साथ ही 06 अगस्त 2019 को शासन स्तर पर संपन्न बैठक में लिए गए निर्णय को लागू कराने की प्रगति पर भी चर्चा होगी, प्रधानाचार्य पदों पर प्राथमिकता पर पदस्थापन करने प्रमोशन हेतु गोपनीय आख्या मंगाने, एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन, एलटी और प्रवक्ता का प्रधानाध्यापक पदों पर प्रमोशन करने और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के विद्यालय में दो-दो माह से बजट जारी नहीं हुआ है, ऑनलाइन ट्रांसफर पर प्रतिस्थानी के प्रतिबंध को समाप्त करने और सभी शिक्षकों को कार्यमुक्त पर करने पर भी चर्चा होगी ।