उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज । पत्रांक:
3578 /232(2019)/अधियाचन/2018-19 दिनांकः 15/10/ 2019
विज्ञप्ति चयन बोर्ड की विज्ञप्ति संख्या 4896/022(2018)/अधियाचन/2018-19 दिनांक 11.03.2019 में वर्णित कारणों से दिनांक 05 जून, 2016 को प्रकाशित विज्ञापन संख्या 01/2016 प्रशिक्षित स्नातक एवं 02/2016 प्रवक्ता विषयों के विज्ञापन में संशोधन करते हुए विषयवार परिवर्तित पदों की संख्या वेबसाइट पर प्रदर्शित की गयी थी। जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा पुनः पूर्व प्रेषित अधियाचन को विभिन्न कारणों से निरस्त किये जाने का अनुरोध किया गया है। निरस्त किये जाने का कारण सारिणी संख्या "क" एवं "ख" रूप में संलग्न है।
अधियाचन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा ही दिये जाते हैं और उनके द्वारा ही अब विभिन्न कारणों से पद उपलब्ध नहीं बताये जा रहे है। विज्ञापन के समय इस तथ्य का उल्लेख रहता है कि विज्ञापित पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है। इसलिए उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए चयन बोर्ड की उपर्युक्त विज्ञप्ति द्वारा प्रसारित संख्या में संशोधन करते हुए विषयवार वास्तविक संख्या पुनः प्रकाशित किये जाने का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया है जिससे चयन के पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो तथा बोर्ड के समक्ष चयनित अभ्यर्थियों के अनावश्यक समायोजन की स्थिति उपस्थित न हो।
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा पुनः पूर्व प्रेषित अधियाचन को विभिन्न कारणों से निरस्त किये जाने का अनुरोध किया गया है।