आर रमेश कुमार सचिव।उत्तर प्रदेश शासन माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-5 संख्या -1549/15-6-2019-4(2)/2019 लखनऊ : दिनांक 14 अक्टूबर, 2019 के कार्यालय-ज्ञाप द्वारा उ0प्र0 शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह क के निम्नलिखित अधिकारियों का उनकी वर्तमान तैनाती के स्थान से स्थानान्तरित/तैनात किया जाताअधिकारी का वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती नाम श्री विनय कुमार अपर शिक्षा निदेशक (व्या०शि०)ी अपर शिक्षा निर्देशक(पत्राचार) पत्राचार पाण्डेय शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक शिक्षण संस्थान उ0प्र0. प्रयागराज के (मा०) उ0प्र0. लखनऊ। पद के साथ शिक्षा निदेशक (माo) उ0प्र0 के पद का अतिरिक्त प्रभार |
2 श्रीमती मजु शर्मा अपर शिक्षा निदेशक स्तर की अपर शिक्षा निदेशक (व्या०शि०) शिविर अधिकारी कार्यालय शिक्षा निदेशक(मा०) उ0प्र0. लखनऊ। 2- संबंधित अधिकारी तत्काल प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये दिना नवीन तैनाती के पद का कार्यभार ग्रहण कर लेंगे. जिसके पूर्व उन्हें किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। 3- शिक्षा निदेशक (मा0) सबधित नियत्रक अधिकारी, उपरोक्त अधिकारी को तत्काल अपने नवीन तैनाती के पद का कार्यभार ग्रहण करने हेतु अवमुक्त करेंगे। स्थानान्तरित कार्मिक को निर्धारित समय में कार्यमुक्त न किया जाना अनुशासनहीनता मानी जायेगी और जो अधिकारी स्थानान्तरण आदेशों का पालन न करते हुए संबंधित कार्मिक को कार्यमुक्त नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। .(देवी शकर शुक्ल) उप सचिव।