राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री माननीय दिनेश शर्मा जी के साथ संपन्न बैठक की जारी हुई कार्यवृत्त
राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित मांगों पर दिनांक 6 अगस्त 2019 को संपन्न हुई बैठक की कार्यवृत्त जारी हो गई है बैठक में जो निर्णय लिए गए थे वह या तो कार्यवृत्त में सम्मिलित नहीं किए गए या केवल लीपापोती की गई है कोई स्पष्ट निर्णय न होने के कारण ऐसी जारी हुई कार्यवृत्त पर कोई निर्णय नहीं हो पाते हैं । संगठन को यह आभास पहले ही हो गया था जब काफी प्रयास के बाद संगठन के मांगपत्र पर बैठक लगी थी तो एक संगठन जो केवल और केवल व्हाट्सएप, फेसबुक और प्रोपेगेंडा माध्यमों पर ही जीवित है अनुनय विनय करके अपनी बैठक उसी में जोड़वा दी थी ।
हमारे संगठन को उसी दिन पता हो गया था कि इस बैठक में कोई होने वाला नहीं है संगठन का प्रयास रहता है कि बैठक हो उसका निर्णय निकले। जो बैठक हमारे मांग पत्र पर लगी है तो दूसरे को उस में घुसने की चेष्टा भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि उससे संगठन का ही महत्व कम ही नहीं होता बल्कि मांगों की पूर्ति में भी प्रभाव पड़ता है उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक बहुत अच्छी आयोजित हुई थी जिसमें सचिव, प्रमुख सचिवमाध्यमिक , विशेष सचिव, निदेशक माध्यमिक अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक आदि तमाम अधिकारियों के साथ संबंधित अनुभागों के अनुभाग अधिकारी तथा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ राजकीय शिक्षक संघ उप्र के प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय एवं प्रांतीय महामंत्री श्रीमती छाया शुक्ला के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।बैठक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय के मांग पत्र और नेतृत्व में ही शासन ने लगाई थी उक्त बैठक में बहुत महत्वपूर्ण निर्णय भी हुए थे लेकिन कार्यवृत्त जारी होने पर देखने में आया है कि उन निर्णयों को कार्यवृत्त में निर्णय का स्थान न देकर मध्य का रास्ता अख्तियार किया गया है राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश इस जारी कार्यवृत्त का विरोध करता है और शासन सरकार से मांग करता है कि जो मांगपत्र की जो मांगे थी वह विसंगतियों को दूर करने एवं शिक्षा में गुणात्मक सुधार को बढ़ावा देने वाली थी खैर संगठन का काम भी यही है आगे से और अच्छा प्रयास किया जाएगा इन्हें भावनाओं के साथ कार्यवृत्त भी लोड किया जा रहा है।राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के साथ संपन्न बैठक की कार्यवृत्त।