जलशक्ति मंत्री डाॅ महेन्द्र सिंह ने कहा कि भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार ने रेववाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू किया है। सभी सरकारी भवनों और विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। उन्होने कहा कि जिन स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगा होगा उनकी मान्यता निरस्त की जाएगी। उन्होने बताया कि बुंदेलखंड की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 9 हजार करोड़ और विंध्य क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 6 हजार करोड़ की योजना बनाई है।