उ0प्र0 शासन के विशेष सचिव दया शंकर सिंह ने उपकोषागारों को बंद करने निर्देश में अपने पत्र संख्या-1736/14(निर्देश)/2013/को0नि0/प्रावि०, दिनॉक 03.09.2019 द्वारा प्रदेश में ई-पेमेन्ट व्यवस्था लागू होने, उपकोषागारों में बिल पासिंग एवं पेंशन वितरण का कार्य न होने तथा स्टाम्पों की बिकी अत्यल्प होने के संबंध में शासन को अवगत कराया गया है। पत्र एक बारी में उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त संलग्न सूची में उल्लिखित प्रदेश के 46 उप कोषागारों
आजमगढ़ में मेहनगर, इटावा में जसवन्त नगर, चकर नगर, कानपुर देहात में भोगनीपुर, कोैशाम्बी में चायल ,गाजीपुर में जमनिया, मुहम्मदाबाद, सैदपुर, गोण्डा में तरबगंज , चित्रकूट में मऊ, झाॅसी में गरौठा टहरौली, प्रतापगढ़ में लालगंज अझारा, फिरोजाबाद में जसराना, बागपत में खेकडा, बदायू, बिल्सी, दातागंज,सहसवान,उझानी, बाराबंकी में सिरौली गौसपुर, भदोही में भदोही, औराई, मऊ में मुहम्मदाबाद गोहना, महोबा में चरखारी, मिर्जापुर में लालगंज, मडिहान, मुजफ्फर नगर में कैराना, मुरादाबाद, में काठ, रायबरेली में डलमऊ,लखीमपुर खीरी में गोला, मोहम्मदी, धौरहरा, निघासन, लखनऊ कलेक्ट्रेट में मलिहाबाद, ललितपुर में तालबेहट वाराणसी में पिण्डरा, सोनभद्र में चोपन दुद्धी घोरावल, सीतापुर में हरगाॅव, लहरपुर, मिश्रिख, बिसवां, हरदोई में सवायजपुर, शाहाबाद को तत्काल प्रभाव से बन्द किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह भी निर्णय लिया गया है कि उक्त उपकोषागारों में कार्यरत कार्मिकों को जनपदीय कोषागार में पद सहित समायोजित कर लिया जायेगा।
विशेष सचिव उ0प्र0 शासन दया शंकर सिंह ने उपकोषागारों को बन्द करने का लिखा पत्र।