यूपी बोर्ड 2020 की परीक्षा में इंटर गृह विज्ञान में सिर्फ 20 नंबर के होंगे दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

यूपी बोर्ड इण्टर गृह विज्ञान की परीक्षा 22 फरवरी 2020 को होगी। बोर्ड के विशेषज्ञ जो पेपर तैयार कर रहे हैं उसमें 70 अंकों की लिखित परीक्षा में एक-एक अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। एक-एक अंक के ही 10 अति लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे जिनका जवाब 25 शब्दों में लिखना होगा। दो-दो नंबर के 10 लघु उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे जिनका जवाब 50 शब्दों में देना है।


पांच-पांच नंबर के चार दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका उत्तर 100 शब्दों में लिखना है। पेपर में 30 फीसदी प्रश्न सरल और 50 प्रतिशत सामान्य स्तर के होंगे। थोड़ी सी सजगता के साथ पाठ्यक्रम के अध्ययन से 80 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए जा सकते हैं। 20 फीसदी प्रश्न कठिन होंगे जो मेधावी परीक्षार्थी हल कर सकते हैं।